loader
kalyanmastu
  • मेष मेष

    aries

  • वृषभ वृषभ

    taurus

  • मिथुन मिथुन

    gemini

  • कर्क कर्क

    cancer

  • सिंह सिंह

    leo

  • कन्या कन्या

    virgo

  • तुला तुला

    libra

  • वृश्चिक वृश्चिक

    scorpio

  • धनु धनु

    sagittarius

  • मकर मकर

    capricorn

  • कुंभ कुंभ

    aquarius

  • मीन मीन

    मीन

गृह क्लेश निवारण

गृह क्लेश निवारण

 गृह क्लेश दूर करने के उपाय 



--: पति-पत्नी के मध्य गृह क्लेश के उपाय :--

1. यदि पति-पत्नी के के बीच झगड़ा होता रहता है तो दोनों पति-पत्नी को बुधवार के दिन दो घण्टे का मौन व्रत अवश्य धारण करना चाहिए।
2. पति को शुक्रवार के दिन अपनी पत्नी को सुन्दर, सुगंधित फूल और इत्र भेंट करना चाहिए एवं चाँदी की कटोरी चम्मच से दही शक्कर पत्नी को खिलना अच्छा रहेगा।
3. पति को पत्नी की माँग में सिन्दूर एवं पत्नी पति के माथे पर पीला तिलक लगाये।
4. पत्नी को अपने शयन कक्ष में 100 ग्राम सौंफ प्रातः स्नान के बाद लाल कपड़े में बांधकर रखें
5. पति-पत्नी दोनों को फिरोज रत्न चाँदी के धातु की अंगूठी में धरण करके अनामिका आगुँली में धारण करें।
6. प्रतिदिन पति-पत्नी लक्ष्मी-नारायण या फिर गौरी-शंकर के मन्दिर में जाऐं, सुगन्धित पुष्प चढ़ाऐं और दाम्पत्य सुख हेतु प्रार्थना करें।
7. पति-पत्नी सोमवार को दो-मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करें।

.....................................................................................

--: सास-बहु के बीच क्लेश को दूर करने के उपाय :--

1. घर के बर्तन के गिरने एवं टकराने की आवाज न आने दें।
2. घर सजाकर एवं सुन्दरता के साथ रखें।
3. बहू को सूर्योदय से पहले घर में झाडू लगाकर कचड़े को डिब्बे को घर से बाहर फेंके।
4. पितरों का पूजन अवश्य करना चाहि।
5. प्रतिदिन पहली रोटी गाय को एवं आखरी रोटी कुत्ते को जरूर खिलाऐं।
6. ॐ शान्ति मन्त्र का जप सास-बहू दोनों मिलकर 21 दिन तक लगातर 11 माला करें।
7. रोटी बनाते समय तवा गर्म होने पर पहले उस पर ठंडे पानी के छींटे डालना बेहद अच्छा उपाय है।

......................................................................................

--: भाई-भाई के बीच गृह कलह दूर करने के उपाय :--

1. गणेश जी और कार्तिकेय भगवान जी की पूजा प्रतिदिन करें।
2. शिवलिंग पर शमी और बिल्ब पत्र अवश्य चढ़ाऐं।
3. भगवान श्रीमन्नारायण जी को तुलसी का पत्ता जरूर चढ़ाऐं।
4. माता-पिता एवं पूजनीय व्यक्तियों के चरण स्पर्श करना बहुत शुभ रहता है।
5. ॐ रामाय नमः मन्त्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
6. रामायण का यथाशक्ति पाठ करें।

.....................................................................................

--: देवरानी-जेठानी एवं ननद-भाभी में गृह क्लेश दूर करने के उपाय :--

1. गाय के गोबर का दीपक बनाकर शुद्ध सरसों के तेल में रुई सहित उसे जलाऐं एवं मुख्य दरवाजे में रख कर उसमें थोड़ा गुड़ डाल दें।
2. ॐ नमः शिवाय इस मन्त्र का जप 41 दिन तक नित्य 11 माला (रुद्राक्ष की माला से) करें।
3. शिवलिंग का दूध एवं गंगाजल से अभिषेक करें और फिर बिल्व पत्र और पुष्प घर के सभी लोग चढ़ाऐं।
4. घर को सुन्दर, सजावट युक्त रखें और घर के चारों कोनो में शंख ध्वनि प्रतिदिन करें।
5. भगवान शिव परिवार का पूजन अपने पूरे परिवार सहित करें।

......................................................................................

--: गृह कलह शान्ति हेतु उपाय :--

1. प्रतिदिन आंटें को गूथते समय एक चुटकी नमक और थोड़ा-सा बेसन उसमें मिला लें।
2. गेंहूँ चक्की पर पिसने जाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें तथा केवल सोमवार एवं शनिवार को ही गेंहूँ पिसवाने का कार्य करें ।
3. माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्री में प्रतिदिन विद्वान पण्डित जी से अवश्य करवाएँ।
4. चीटियों को आटा और चीनी खिलाऐं।
5. घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में शौंच का स्थान न रखें एवं उस स्थान को साफ और मनी प्लांट, तुलसी आदि से युक्त गमले रखें।
6. कुण्डली के बली ग्रहों के मंत्रों का जप विद्वान पण्डित जी से करवाएँ।
7. घर में किसी से भी तेज स्वर (ऊँची आवाज) में बात न करें।